Thursday, 30 January 2020

झाकड़ी में 09 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम

रामपुर बुशैहर के अंतर्गत झाकड़ी में 09 फरवरी, 2020 को जनमंच कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय व अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल करेंगे। 


जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत झाकड़ी, गौरा, सरपारा, दोफदा, रचोली, फांचा, बधाल, लबाना सदाना, ज्यूरी एवं गोपालपुर की आम जनता लाभान्वित होगी। 

किसी भी व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या के समाधान एवं अन्य किसी शिकायत के निपटारे के लिए अपना आवेदन उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर व खंड विकास अधिकारी रामपुर के अतिरिक्त संबंधित पंचायत सचिवों के कार्यलय में भी जमा करवाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment