Friday, 21 February 2020

मेरा भोला भंडारी



















मेरा भोला सबका दाता
कई रूप में जाना जाता
कभी है शिवजी महा भयंकर
कभी है यह करुणा का शंकर
भोला कभी है विष पी जाता
तभी तो यह नीलकंठ कहलाता
जब शिव है गुस्से में आता
गणेश का सिर काट जाता
शांत जब है हो जाता
हाथी का फिर सिर है लगाता
तांडव करके सारे जगत को
है अपना रौद्र रूप दिखाता
राक्षशों का यह नाश है करता
भक्तों को है गले लगाता
जो इसकी शरण में है आता
उसका बेड़ा पार लगाता
कभी तो भोला बन कर के यह
भोला भाला नज़र है आता
गंगा इसकी जटा में बसती
सांपों को है गले लगाता
भोला मेरा भंडारी है
सबके है भरता भंडार
इसकी महिमा बड़ी निराली
इनकी माया अपरम्पार


✍️ रविंदर कुमार शर्मा
पूर्व निदेशक (यूको आर्सेटी)
नजदीक डी ए वी पब्लिक स्कूल 
गाँव व डाकघर घुमार्वीन
जिला बिलासपुर(हिमाचल प्रदेश)
पिन 174021
मोबाइल – 9418093882, 7018853800

No comments:

Post a Comment