माँ शक्ति के विविध रूपों को चरितार्थ करता महापर्व नवरात्रि :-
प्रथमं शैलपुत्रीति द्वितीयं ब्रह्मचारिणी ।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्टम् कात्यायनीति च ।
सप्तमं कालरात्रीति महगौरीति चाष्टमम्।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिताः ।।
लोक कल्याण एवं मंगल भाव से परिपूर्ण माँ शक्ति माँ जगदम्बा के महा उत्सव नवरात्रि के सुवसर पर माँ दुर्गा के चरणों में कोटि-कोटि नमन
ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी l
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते ll
परम स्नेही आत्मीय जन,
ज्ञान, भक्ति एवं शक्ति की त्रिवेणी प्रवाहित करने वाले इस महापर्व नवरात्रि, मातृशक्ति पूजन अर्चन के कल्याणकारी दिवस पर माँ भगवती, माँ दुर्गा आपके जीवन को ओजस्विता, तेजस्विता एवं वर्चस्वता से ओतप्रोत करते हुए अपना वरदहस्त सदैव आपके सिर पर सुशोभित रखें।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर 2077 एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आपका दिवस शुभ एवं मंगलमय हो।
""परोपकार के भाव आपमें जाग्रत हों जिससे ईश कृपा आप पर बनी रहे।""
❀꧁ω❍❍ω꧂❀
ll *शुभम् भूयात* ll
❀꧁ω❍❍ω꧂❀
प्रस्तुति : ✍️ डाॅ सुरेंद्र शर्मा
No comments:
Post a Comment