पूरे विश्व में फैल गई
कारोना महामारी
जिंदगी पर देखो अब
मज़हब हो गया भारी
अभी भी समझ नहीं आ रहा
कारोना अपना बम फोड़ देगा
मजहब देख कर किसी का
यह उसको नहीं छोड़ देगा
अभी भी कुछ लोगों की
अकल गई है मारी
कहते हमें नहीं हो सकती
कोरोना बीमारी
दूसरों की ज़िंदगी का
कर रहे अपमान
सरकार का नहीं मान रहे
कोई भी फरमान
कोरोना को भगाने की
जो हमने थी ठानी
उस पर इंसानियत के दुश्मन
फेर रहे हैं पानी
अदृश्य है यह दुश्मन
नज़र नहीं आ रहा
लेकिन पूरी मानवता को
चुन चुन कर यह रुला रहा
हमें डट कर इसका
मुकाबला है करना
घर में ही रहना है
बाहर तो बिल्कुल नहीं निकलना
सभी का है विश्वास
यह नही डगमगायेगा
इस अदृश्य रावण को मारने
कोई राम भी अवश्य आएगा
✍️ रविंदर कुमार शर्मा
No comments:
Post a Comment