Friday, 17 January 2020

डा0 राजीव बिंदल हिमाचल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष तय, भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज, संजय शर्मा, संदीप मंगल सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए डा0 राजीव बिंदल के नाम पर मुहर लगाए जाने पर ठियोग निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज, कृषि ग्रामीण बैंक प्रदेश के निदेशक संजय शर्मा, कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के गैर सरकारी संदीप मंगल सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया है व डा0 राजीब बिंदल को दायित्व के लिए बधाई दी है।
कृषि ग्रामीण बैंक प्रदेश के निदेशक संजय शर्मा द्वारा जारी ब्यान मे कहा गया है कि जयराम ठाकुर जो हिमाचल मे राजनीति के चाण्कय माने जाते है और इनके द्वारा जिस प्रकार प्रदेश मे भाजपा पार्टी को और मजबूत करने के लिए डा0 बिंदल जी को आगे लाया गया है वह इनकी सूझबूझ व दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होने कहा कि प्रदेश की बागडोर एक युवा मुख्यमंत्री व आम जनमानस के हितैषी नेता के हाथ मे है जिसकी दूरदर्शिता के फलस्वरूप प्रदेश को एक न्ई दिशा मिल रही है और राज्य मे इनके गतिशील नेतृत्व मे विकास की एक न्ई इबारत लिखी जा रही है!उन्होने कहा कि डा0 राजीब बिंदल के प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी और मजबूत होगी क्योंकि डा0 बिंदल को एक कुशल प्रबंधक माना जाता है।

संजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम जहां वरदान साबित हुए है वही गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से हिमाचल हर घर मे गैस पहुंचाने वाला पहला राज्य बना है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अब तक रहे मुख्यमंत्रियों मे जयराम ठाकुर एक ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होने प्रदेश मे बडे पैमाने मे औधोगिकरण करने के लिए विश्व स्तरीय इन्वेसटमैंट मीट करवाई ग्ई जो कि एक रिकार्ड है और इस दौरान करोडों रुपये के एम ओ यू भी साईन हुए !इनके सता संभालने के बाद प्रदेश पर्यटन को पंख लगे है क्ई हवाई पट्टी का निरकमाण कार्य किया जा रहा है। वृद्दा पैंशन मे आयु मे 80 वर्ष से 70 वर्ष करके बुजुर्गों को सम्मान दिया है वही हियकेयर योजना के तहत प्रत्येक परिवार को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर नया कीर्तिमान बनाया है।

उन्होनें कहा मुद्दा विहिन विपक्ष मूर्छा मे है और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार जनक्हित के निर्णय लेना जिसमे सरकारी विभागों मे भर्ती, कई संस्थानों को स्तरोन्नत करना है। 

No comments:

Post a Comment