हिमाचल फ़िल्म सिनेमा हिमाचली लोक संस्कृति, लोक साहित्य और हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है। हिमाचल फ़िल्म सिनेमा की वेबसाइट का शुभारम्भ आज भाषा कला व संस्कृति विभाग की अनुसंधान अधिकारी कुसुम संघाईक द्वारा किया गया।
यह हिमाचल की एक मात्र ऐसी वेबसाइट होगी जिसमें हिमाचली गीत, हिमाचल की फ़िल्मों के साथ हिमाचल हिमाचल का पहाड़ी साहित्य हिमाचल के हर प्रकार के हुनर को प्रमोट अलग से प्रमोट किया जाएगा। Artist Registration का एक ख़ास प्रोग्राम इसमें जोड़ा गया जिसमें कलाकार अपना पंजीकरण कर स्वयं को प्रमोट कर सकता है।
No comments:
Post a Comment