Wednesday, 19 February 2020

शराब से सस्ती हो गई ज़िन्दगी

हिमाचल में भी देखो अब 
लोगों का हुआ हाल खराब
महंगा हो गया सीमेंट और
सस्ती हो गई शराब
कहते हैं अब खुलेंगे
रात 2 बजे तक होटल व बार
पहले क्या नशा कम था
जो अब सस्ती कर दी शराब
युवाओं की ज़िंदगी तो
पहले ही हो रही थी बर्बाद
बस एक ही कमी रह गई है अब
उसे भी पूरा कर दो
सरकारी डिपुओं में भी अब
सस्ते राशन के साथ
सस्ती शराब की सप्लाई शुरू कर दो
एक तरफ कहते हो नशे
को खतम करना है
पर नए नए ठेके खोल कर
सरकारी खज़ाना भरना है
लोगों की ज़िंदगी से 
हो रहा खिलवाड़
भगवान ही मालिक है अब
जब खेत को खाने लगी है बाड़
दुनिया में कैसे हो गई 
इतनी मतलब परस्ती 
आदमी की ज़िंदगी हो गई
शराब से भी सस्ती

✍️ रविन्दर कुमार शर्मा

No comments:

Post a Comment