Thursday, 13 February 2020

मन की बात

मन की बात
अब नहीं करता मैं
बस मन ही मन में
बात करता हूँ
कैसे बदल गया है समय
जो था बंधा हुआ
दिन रात और चौबीस में
फिरता है अभी भी
उसी दिशा में समय
दशा को बदल देता है मगर
समय पर नहीं है जोर
किसी का न पकड़
मैं सोचता हूँ समय बढ़ गया
लेकिन चौबीस में ही देखता हूँ उसे
कितना बदल गया है समय
कैसे बदल गया है समय
बस मन में ही
बात करता हूँ । 

✍️ राजेश सारस्वत

No comments:

Post a Comment