कुमारसैन पूर्व में हिमाचल प्रदेश विधान सभा का एक निर्वाचन क्षेत्र था। वर्ष 2008 में कुमारसैन का ठियोग निर्वाचन क्षेत्र में विलय कर दिया गया। कुमारसैन निर्वाचन क्षेत्र के हिमाचल प्रदेश विधान सभा में वर्ष 1977 से आजतक के राजनैतिक सफर पर एक नजर :-
✍1977 में श्री भास्करानंद (आजाद उम्मीदवार) कुमारसैन के विधायक चुने गए, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काँग्रेस पार्टी के श्री जय बिहारी लाल खाची को हराकर विजयी रहे।
✍1982 और 1985 में श्री जय बिहारी लाल खाची (काँग्रेस) लगातार दो बार कुमारसैन के विधायक चुने गए, वह वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री भगत राम चौहान को हराकर विजयी रहे।
✍1990 में श्री भगत राम चौहान (भाजपा) कुमारसैन के विधायक चुने गए, वह वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी काँग्रेस पार्टी के श्री जय बिहारी लाल खाची को हराकर विजयी रहे।
✍1993 में श्री जय बिहारी लाल खाची (काँग्रेस) फिर से कुमारसैन के विधायक चुने गए, वह भाजपा के श्री भगत राम चौहान को हराकर विजयी रहे।
✍1998 में श्री जय बिहारी लाल खाची (काँग्रेस) कुमारसैन के विधायक चुने गए, इस बार वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार श्री घनश्याम दास को हराकर विजयी रहे।
✍2003 में श्रीमती विद्या स्टोक्स (काँग्रेस) कुमारसैन की विधायक चुनी गई, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार श्री प्रमोद शर्मा को हराकर विजयी रही।
✍2007 में श्रीमती विद्या स्टोक्स (काँग्रेस) कुमारसैन की दौबारा विधायक चुनीे गई, इस बार भी वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार श्री प्रमोद शर्मा को हराकर विजयी रही।
------------------------ पुनर्सीमांकन --------------------------
------------------ ( ठियोग निर्वाचन क्षेत्र )--------------------
✍2012 में श्रीमती विद्या स्टोक्स (काँग्रेस) ठियोग से भी विधायक चुनी गई, इस बार भी वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री राकेश वर्मा को हराकर विजयी रही।
✍2017 में श्री राकेश सिंघा (CPIM) ठियोग से विधायक चुने गए, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री राकेश वर्मा को हराकर विजयी रहे।
एक रोचक पहलू यह भी है कि पुनर्सीमांकन के बाद ठियोग निर्वाचन क्षेत्र में सिर्फ कोटगढ़ क्षेत्र से सम्बंधित नेताओ का ही प्रतिनिधित्व रहा है।
✍ हितेन्द्र शर्मा
No comments:
Post a Comment