Saturday, 14 March 2020

कोरोना की दहशत


कोरोना का अब भारत में भी
बढ़ने लगा है ज़ोर
फ़ैल गयी है अब तो देखो
दहशत चारों ओर
अपनी अपनी राय दे रहे
बन बैठे सब डॉक्टर
सोशल मीडिया पर भी चल पड़ा
अफवाहों का शोर
स्कूल कॉलेज मेले भी
बन्द कर दिए सारे
चाइना जैसे देश को भी
इसने दिखला दिए तारे
अमेरिका भी तंग है
इटली ईरान भी  है परेशान
सारे देशों में पहुंच गया अब
ले चुका कई लोगों की जान
डब्लू एच ओ ने तो
घोषित कर दिया इसको महामारी
भारत ने भी कर ली है
इससे लड़ने की तैयारी
विदेशों में तो अब
हाथ मिलाना हो गया बन्द
भारत की नमस्कार को
कर रहे लोग पसंद
कुछ लोगों ने कोरोना के 
नाम पर मचा रखी है लूट
सेनेटाइजर और मास्क की कीमतों में
हो गई चालू लूट खसूट
डरने को कोई बात नहीं है
मन में रखो आस
कुछ साबधानियाँ बरतोगे तो
कोरोना नहीं आएगा पास
हाथों को रखो बिल्कुल साफ
थोड़ा दूरी से बात करो
मत जाओ बिल्कुल पास
छींक और खांसी में 
मुंह पर रखो रुमाल
नमस्ते से अब काम चलाओ
मिलाना नहीं किसी से हाथ
सब लोगों को मिल कर अब
पूरा जोर लगाना है
कोरोना के खतरे से
भारत को बचाना है

✍️ रविंदर कुमार शर्मा

No comments:

Post a Comment