जगत प्रकाश नड्डा की ताजपोशी से कुमारसैन भाजपा गदगद कुमारसैन भाजपाईयों समेत पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर
जगत प्रकाश नड्डा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कुमारसैन भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज, संजय शर्मा, संदीप मंगल सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने दी बधाई है। जून मे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप मे पद भार संभालने के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जब हिमाचल के सपूत आम जनमानस के दुलारे जगत प्रकाश नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप मे विधिवत कमान सौंपी गई। हिमाचल के बिलासपुर कस्बे से ताल्लुक रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे पूर्व मे केंद्रीय स्वास्थय मंत्री भारत सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार मे बतौर स्वास्थय मंत्री व वन मंत्री के बाद राष्ट्रीय महामंत्री तथा राज्यसभा सांसद के साथ ही संगठन मे तालमेल बैठाने के लिए भी जाने जाते रहे है।
अपने ब्यान मे संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि कुमारसैन के लिए नड्डा जी का योगदान हमेशा सराहनीय रहा है बतौर स्वास्थ्य मंत्री उन्होने बडागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलैंस व प्रदेश का पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडागांव ही था जहां X-ray की सुविधा दी गई। इसके अलावा नारकण्डा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटगढ को सामुदायिक अस्पताल व X-ray मशीन के अलावा अनेको कार्य किए जिनका आज भी लोग याद करते है।
पंचायत समीति की अध्यक्षा रजनी शर्मा पूर्व महामंत्री रणवीर राठौर वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदर चौहान, मंजीत चौहान, बीरबल वर्मा, हरी वर्मा, सुमना सेठी, बड़ागाव के उप प्रधान राकेश शर्मा, अमर ठाकुर, सतीष वर्मा, रामदास वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, प्रधान जंजैली पिंकी ठाकुर सहित सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment