उपायुक्त ने बताया कि शिमला ग्रामीण में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 12 जेसीबी मशीनें तैनात की गई है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। सभी मुख्य मार्ग सुचारू हैं जबकि एक सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध है।
अमित कश्यप ने बताया कि ठियोग उपमंडल में मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है जबकि 8 सम्पर्क अवरूद्ध मार्गों को खोलने का कार्य प्रभावी रूप से किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 जेसीबी, 1 रोबोट और 1 डोजर तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि शिमला-चैपाल अवरूद्ध मार्ग पर श्रमिक एवं मशीनरी द्वारा कार्य प्रगति पर है तथा यातायात को सुचारू बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में 19 अन्य सम्पर्क मार्गों को खोलने के लिए 6 जेसीबी, 1 डोजर व अन्य मशीनरी कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि रोहडू-खड़ा पत्थर क्षेत्र में सभी मुख्य मार्ग सुचारू रूप से चल रहे हैं जबकि इस क्षेत्र में 57 सम्पर्क मार्गों पर यातायात सामान्य बनाने के लिए रोहडू, टिक्कर, चिड़गांव व जुब्बल क्षेत्र में 51 जेसीबी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि शिमला-रामपुर सड़क पर भी यातायात सुचारू रूप से चल रहा है
जबकि इस क्षेत्र में 13 सम्पर्क मार्गों को बहाल करने के लिए 13 जेसीबी, 3 डोजर व 3 टिप्परों की तैनाती की गई है। कुमारसैन में सभी मुख्य मार्ग सामान्य है जबकि 9 सम्पर्क मार्गों को खोलने के लिए 5 जेसीबी, 1 डोजर व 2 रोबोट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि उपमंडल डोडरा क्वार में सभी मुख्य मार्ग बाधित है अभी तक 2 सम्पर्क मार्गों को खोला गया है।
अमित कश्यप ने बताया कि शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, ठियोग, कुमारसैन, रामपुर व चैपाल में विद्युत आपूर्ति सामान्य है जबकि डोडरा क्वार में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला के अति दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा विकट परिस्थितियों के लिए भी खाद्य आपूर्ति वस्तुओं का भण्डारण सुनिश्चित किया गया है।
No comments:
Post a Comment