उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सप्ताह भर प्रभात फेरी, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घरद्वार पर बेटी के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि खंड स्तर व पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजनाओं का बखान किया जाएगा ताकि लिंग अनुपात में बढ़ोतरी दर्ज हो। उन्होंने बताया कि छात्र एवं छात्राओं के लिए नारा लेखन, पोस्टर एवं वाद-विवाद स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं में बेटियों के महत्व पर अलख जगाया जा सके।
अपूर्व देवगन ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान सामुदायिक संवेदीकरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान लघु नाटिका, फोक मीडिया का भरपूर प्रयोग किया जाएगा ताकि धरातल पर वर्तमान प्रदेश सरकार की समावेशी नीतियों का प्रचार हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जितेंद्र चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी इरा तंवर, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment