Tuesday, 11 February 2020

दिल्ली वालों का कमाल

2020 में एक बार फिर हो गया कमाल
दिल्ली का बादशाह बन गया केजरीवाल
ना हाथ हिला ना कमल खिला
जहां भी देखो
केजरीवाल का झाड़ू चला
झाड़ू ने कर दी ऐसी सफाई
सब को नानी याद दिलाई
ना सी ए ए का मुद्दा
ना ही राष्ट्रबाद चला
ना तो शाहीन बाग चला 
और ना ही पाकिस्तान चला
दिल्ली के चुनाव में तो
बस काम चला बस काम चला
लोगों को मूर्ख मत समझो
सब अक्कल बाले हैं प्यारे
अपनी ताकत दिखलाते हैं
दिन में दिखलाते हैं तारे
ना सत्ता के तुम मद में रहो
ना हार में तुम कभी घबराओ
यह काठ की हांडी बार बार
अब नहीं चढ़ेगी सुन जाओ
झूठ बोलना बन्द करो अब
सचाई को मत झुठलाओ 
स्वास्थ्य,शिक्षा,पानी,बिजली
और रोजगार पे नज़र गड़ाओ
नफरत की राजनीति अब बन्द करो
प्यार से लोगों को गले लगाओ

✍️ रविंदर कुमार शर्मा
      घुमारवीं, हि.प्र. 

No comments:

Post a Comment