Sunday, 1 March 2020

अंजलि बनी त्वार विद्यालय मिस फैरवेल 2020

✍️ कृष शर्मा, निरमंड 

निरमंड विकास खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्वार रेमू में विद्यालय में जमा एक के विद्यार्थियों ने जमा दो के विद्यार्थियों के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच संचालन जमा एक की छात्रा प्रोवीना वर्मा तथा सारिका ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंदर भार्गव ने की। इस अवसर पर जमा एक तथा आउटगोइंग कक्षा जमा दो ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जमा एक के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अंजलि को मिस फेयरवेल 2020, दिव्या फर्स्ट रनर अप एवम मनीषा को सेकंड रनर अप चुना गया। विद्यालय के प्रधनाचार्य श्री रविंदर भार्गव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के गुर बताने के साथ सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया। 

इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक श्री अविनाश वज़ीर, श्रीमती संध्या वर्मा, श्री देव आनंद, श्री हेमंत स्नेही, श्रीमती मोनिका ठाकुर, श्री उत्तम सिंह, श्री चांद कमल, श्री पेम पॉल, कुमारी शिशु शर्मा, श्री धर्मेंद्र ठाकुर, श्री अमर सिंह, श्री सरनेश कुमार एवं श्री उत्तम राम ने विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। यह जानकारी विद्यालय के प्रेस सचिव श्री हेमंत स्नेही ने दी।

No comments:

Post a Comment