✍️ कृष शर्मा, निरमंड
निरमंड विकास खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्वार रेमू में विद्यालय की आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में पदेन सचिव एवं प्रधानाचार्य श्री रविंदर भार्गव ने वर्ष 2019-20 का आय व्यय विवरण, पूर्ण किये गए तथा ज़ारी कार्यों का लेखा जोखा साझा किया। विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर अध्यक्ष श्री घनश्याम ने सभी सदस्यों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया।
इसके उपरांत आगामी 3 वर्षों 2020-21 से 2022-23 के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमे श्री घनश्याम को दोबारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त श्री रविंदर भार्गव, श्रीमती निर्मला भारती, श्रीमती संध्या वर्मा, श्री सत्यपाल वर्मा, कुमारी प्रोवीना वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती रीता, श्रीमती देवकला, श्रीमती, सुनमा देवी, श्री मोलू राम, श्री ईश्वर दास, श्री दुर्गा दास, श्री रोशन लाल, श्री पुष्पेन्द्र नेगी, श्रीमती विद्या देवी एवम श्रीमती ज्वाला देवी को विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारणी परिषद का सदस्य चुना गया।
इसके उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकरिणी ने वर्ष 2020-21 के सफल संचालन के लिये विद्यालय परिवार के साथ योजनाएं साझा कर रूप रेखा तय की। इस बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षक श्री अविनाश वज़ीर, श्रीमती संध्या वर्मा, श्री देव आनंद, श्री हेमंत स्नेही, श्रीमती मोनिका ठाकुर, श्री उत्तम सिंह, श्री चांद कमल, श्री पेम पॉल, कुमारी शिशु शर्मा, श्री धर्मेंद्र ठाकुर, श्री अमर सिंह, श्री सरनेश कुमार एवं श्री उत्तम राम उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के प्रेस सचिव श्री हेमंत स्नेही ने दी।
No comments:
Post a Comment