इधर आई होली उधर करोना,
मन मेरा डोले क्या करूं
खेलू होली या पुरानी यादों में खो जाऊं ।
लेकिन हम खेलेंगे होली
सुरक्षा के साथ ,ना करेंगे चीन के रंग इस्तेमाल
ना करेंगे चीन की पिचकारी इस्तेमाल ।
लेकिन इस बार होली होगी करोना के डर के साए में ,
करोना के डर से तुम यू ना भागो
होली से दूर तुम ना भागो ।
सुरक्षा के साथ मनाओ होली
भारत के निर्मित हर रंगो के संग मनाओ होली ।
भारत के निर्मित हर रंगो के संग मनाओ होली ।
देता है हर रंग अलग संदेश
नहीं करेंगे इन रंगों से दूरी
सभी रंगों के साथ मनायेगे
हम मनायेगे सतरंगी होली ।
आखिर एक साल के बाद आता है होली का ये त्यौहार।
यही तो वह त्यौहार है जो आपसी बुराइयों को दूर भगाकर हमें आपस में मिलकर गले लगाने का संदेश देता है ।
✍️ रवि शर्मा, निरमंड
ज़िला कुल्लू
सम्पर्क सूत्र 9418160944
No comments:
Post a Comment