किसान की नींद अब हो गई हराम
ऊपर वाले ने मचा रखा है कोहराम
फसल पक गई है सारी
कटने की हो गई तैयारी
इंद्र देव ने भी खोल दी
अपनी बारिश की पिटारी
बारिश और तूफान ने
इतना कहर बरपाया
आमों का बौर झड़ गया सारा
कटी फसल को बिखराया
पहले ही क्या मार थी कम
जो अब यह बिपदा दे मारी
हे प्रभु कुछ दिन रहम करो
फसल कटने दो सारी
यही तो मेरी पूंजी है
मेरे घरवालों की रोटी है
इसी से चूल्हा जलता है
सब जरूरतें पूरी होती हैं
बस कुछ दिन और अब सब्र करो
अब मेघ मत बरसाओ
फसल मेरी अंदर हो जाये
फिर जो तुम चाहो कर जाओ
✍️ रविंदर कुमार शर्मा
घुमारवीं, बिलासपुर, हि प्र
No comments:
Post a Comment